गोमिया विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो ने आज गुरुवार को पेटरवार आवासीय कार्यालय में समय लगभग सुबह 11 बजे प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि न्याय की राह में झूठे मुकदमों से नहीं डरेंगे।धैर्य रखिए जितने प्रेस, यूट्यूब समाज के युवा तुर्क के ऊपर फर्जी मुकदमें हुए है ,हम फर्जी मुकदमे से डरने वाले नहीं है हम डटकर मुकाबला करेंगे कोर्ट में न्याय की।