आगामी 8 सितंबर को गुवा में होने वाले शहादत दिवस को लेकर राज्य सरकार ने तैयारियाँ तेज कर दी हैं। परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा, मझगांव विधायक निरल पूर्ति, चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव, झामुमो जिला अध्यक्ष सोनाराम देवगम व पार्टी के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को आयोजन स्थल का दौरा कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की।