शिवपुरी जिले के भौंती थाना क्षेत्र के आसपुर, छतपुर के रहने वाले साहब सिंह पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अपनी पत्नी जूली पाल के साथ कोलारस किसी काम से जा रहा था। तभी पड़ोरा से 5 किलोमीटर दूर एक अज्ञात कार सवार ने उनकी बाइक में कट मार दी। जिससे हादसे में उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे उपचार हेतु शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।