जालौन तहसील क्षेत्र के जालौन औरैया हाइवे पर यमुना नदी के पुल शेर गढ़ घाट को बंद कर दिया गया था,पुल क्षति ग्रस्त होने की वजह से बाउंड्री बनाई गई थी,जिसको अराजक तत्वों के द्वारा तोड़ दी गई है,जिससे लोगों निकलने लगे है,वहीं एक बुजुर्ग पुल से निकल रहा है,जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आज दिन मंगलवार समय 11 बजे वायरल हुआ है,जिसमे एक व्यक्ति पुल से निकल रहा है।