बगोदर वन प्रक्षेत्र के अटका में बिती रात जंगली हाथियों ने एक बार फिर जमकर उत्पात मचाया है।जहां हाथियों झुंड गांव की ओर प्रवेश कर गया।कई किसानो के फसलो को रौंद कर बर्बाद कर दिया।साथ ही दो मवेशी पर हमला कर दिया।जिससे दोनों मवेशी गंभीर रूप घायल हो गया।वही हाथियों की आंतक से ग्रमीणो में दहशत का महौल है।