ग्वालियर में 60 साल पुराना दो मंजिला मकान ढह गया। इसके मलबे में दो लोग दब गए। इनमें से एक की मौत हो गई। वहीं दूसरे को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। घटना रंगियाना मोहल्ला में सोमवार दोपहर की है। मकान में नीचे टीकमगढ़ का एक परिवार किराए से रहता है। घटना के समय नीचे की मंजिल पर एक 17 साल की लड़की, उसका 16 साल का भाई निक्की और उसके पिता थे।