बहराइच जनपद के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के ललित नगर में पानी टंकी के पास तालाब में 14 वर्षीय छात्र की डूबने से हालत गंभीर हो गई। वहीं छात्र को परिजन निजी वाहन से श्रावस्ती के इकौना सीएचसी लाये, जहां डॉक्टरों ने जांच पड़ताल के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं परिजन वापस छात्र को घर लेकर चले गए, विशेश्वरगंज पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।