अम्बाह डाकघर में कर्मचारियों की अनुपस्थिति के कारण कैश काउंटर दिनभर बंद रहा, जिससे उपभोक्ताओं को त्योहार के समय भारी परेशानी झेलनी पड़ी। लेन-देन बाधित रहा और एजेंटों की राशि जमा नहीं हो सकी। उपभोक्ताओं ने festive सीजन में विशेष व्यवस्था की मांग की है।