रूपवास उपखण्ड के गांव नाथपुरा को राजस्व गांव बनवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम विष्णु बंसल को ज्ञापन सौपा है। एसडीएम को दिए ज्ञापन में बताया गया है कि गांव नाथपुरा पटवार सर्किल रुदावल का एक छोटा सा गाँव है। गांव नाथपुरा पूरे मापदंड होने के कारण राजस्व गाँव के लिए खरा उतरता है। नाथपुरा गांव रूदावल 4 किलोमीटर दूर स्थित है।