लोहारली गांव के युवाओं ने पंजाब के अजनाला क्षेत्र में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। युवाओं ने राशन, पशु चारा, कंबल, गदे और अन्य जरुरी राहत सामग्री 6 ट्रैक्टर में लोड़ कर अजनाला पहुंचाई। शनिवार दोपहर 3 बजे संदीप सैनी ने वापिस आकर बताया कि वहाँ के ग्रामीणों और प्रशासन ने इस सहयोग के लिए हिमाचल प्रदेश की जनता का आभार जताया है।