बेतिया पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शादी के नाम पर ठगी करने वाले संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के 9 सदस्यों को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया। इनके पास से बोलेरो गाड़ी, दो मोटरसाइकिल और 9 मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक गिरोह बेतिया और बगहा इलाके में सक्रिय था।