जश्ने ईद मिलादुन्नबी( मोहम्मद S.W साहब के यौमे पैदाइस)के मौके पर शुक्रवार को जुलुस की तैयारी पूरी कर ली गई है।बताते चले के जुलेसे मोहम्मदी में हजारों की संख्या में लोग शामिल होते हैं।आफताब आलम ने गुरुवार की शाम करीब पांच बजे बताया की शुक्रवार को जुलुस माको मोड़ से 2:30 दोपहर में निकलेगी।