गाजीपुर में मंगलवार की शाम साढ़े 4 बजे साइबर सेल और थाना शादियाबाद थाने की संयुक्त टीम ने साइबर फ्रॉड का शिकार हुए एक पीड़ित को उसकी मेहनत की कमाई वापस दिलाई है।दरअसल, सोनू मौर्या नाम के युवक से 30 अगस्त को यूपीआई के जरिए 77 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी की गई थी। पीड़ित ने समझदारी दिखाते हुए तत्काल साइबर हेल्पलाइन 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई।