दादर से श्रीगंगानगर के लिए शुरू हुई एक्सप्रेस ट्रेन सोमवार को सूरतगढ़ पहुंची। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर नागरिक संघर्ष समिति ने ढोल और नगाड़े बजाकर ट्रेन का स्वागत किया। शाम के समय मिली जानकारी के मुताबिक समिति संयोजक और सचिव सहित समिति सदस्यों ने ट्रेन के चालक और गार्ड को साफा पहनाकर, मिठाई खिलाकर उनका सम्मान किया। सचिव ओझा ने इसे संघर्ष की जीत बताया।