इंडिया गठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा का आज यानी कि सोमवार को समापन होना है। इस यात्रा के अंतिम दिन गांधी मैदान से पटना हाई कोर्ट के अंबेडकर मूर्ति तक पदयात्रा किया जाएगा। इस यात्रा में शामिल होने के लिए सोमवार की सुबह करीब 11:00 बजे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पटना पहुंचे। हेमंत सोरेन का पटना एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत भी किया गया।