बेरमो थाना क्षेत्र के पुराना BDO ऑफिस के पास हुई शराब दुकान में सेल्समैन शोभित सिंह एवं ग्राहक पंकज महतो के बीच झड़प के बाद सेल्समैन को हटा दिया गया है।और शराब दुकान की जांच की जा रही है।शुक्रवार सुबह लगभग 9 बजे बताया गया कि 27 अगस्त की रात सरकारी शराब दुकान में डुप्लीकेट शराब बेचने एवं प्रिंट रेट से अधिक राशि लेने के आरोपों को लेकर सेल्समैन एवं ग्राहक।