छत्तीसगढ़ के मरवाही से अनूपपुर जिले में दाखिल हुए चार जंगली हाथियों का दल बीते आठ दिनों से जैतहरी और अनूपपुर क्षेत्र में लगातार घूम रहा है। रविवार की रात ये हाथी गोबरी-पगना होते हुए जैतहरी नगर से गुजरकर कुसुमहाई के जंगल पहुंचे। हाथियों ने कई गांवों में फसलें और दीवारें नुकसान पहुंचाई हैं। ग्रामीण दहशत में हैं और रातभर जागकर घर व खेतों की सुरक्षा कर रहे हैं।