नजूल की जमीन पर गुपचुप तरीके से अवैध निर्माण करा रहे थे। जानकारी के मुताबिक जिस भूमि पर निर्माण हो रहा था वह भूमि सर्वे संख्या 437/1 और 438/1 के अंतर्गत आती है, जो कुल 6 एकड़ 74 डिस्मिल (27,380 वर्ग मीटर) नजूल भूमि का हिस्सा है। आरोपियों द्वारा लगभग 12,500 वर्ग फिट क्षेत्र में बिना लीज डीड और स्वीकृत मानचित्र के अवैध कब्जा कर रहे थे