रविवार की रात 9 बजे पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि स्मैक के साथ एक तस्कर कटिहार आ रहा है। आबादपुर में पुलिस की ओर से वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान एक लाल कलर की लग्जरी कर को रोका गया। जिसकी तलाशी लेने पर 601.63 ग्राम स्मैक बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान आबादपुर निवासी मोहम्मद अख्तर के रूप में हुई है। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया।