ऊंचाहार तहसील क्षेत्र के अंतर्गत जगतपुर थाना क्षेत्र के गौरी मजरे मेलथुआ गाँव निवासी राजेश पुत्र जगन्नाथ के विरुद्ध कुछ समय पहले मुकदमा दर्ज किया गया था।न्यायालय द्वारा समन भेजने के बाद भी आरोपी न्यायालय में हाजिर नहीं हो रहा था।जिसके बाद न्यायालय ने उसके विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी किया।गुरुवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है।