राजस्थान में हो रही कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के चलते बांसवाड़ा जिले के सैकड़ों अभ्यर्थियों को परीक्षा देने के लिए अन्य जिलों में जाना पड़ रहा है, जिससे उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सरकार द्वारा रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा देने के बावजूद, राजस्थान रोडवेज द्वारा पर्याप्त बसों की व्यवस्था नहीं की गई।