बारां सुसावन बस्ती निवासी निशान्त सिंह हाड़ा ने रजत पदक अपने नाम किया। रों पावर लिफ्टिंग इंडिया के बैनर तले आयोजित तीन दिवसीय नेशनल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का समापन झालरापाटन में संपन्न हुई । प्रतियोगिता मे भारत से करीब 300 से ज्यादा प्रतिभागी ने भाग लिया वही करीब 50 निर्णायकों ने प्रतियोगिता में भूमिका निभाई बारां पहुंचने पर निशांत सिंह का स्वागत किया