बालोद जिले के ग्राम फुलझर में 80 वर्षीय बिहारीलाल यादव की अंतिम यात्रा अनूठी रही। गांव के इस लोकप्रिय व्यक्ति को विदाई देने के लिए बच्चे, बुजुर्ग, महिला और पुरुष बड़ी संख्या में शामिल हुए। अंतिम यात्रा के दौरान जसगीत गाए गए और झांकी निकाली गई। गांव के युवाओं ने यमराज और धर्मराज की वेशभूषा धारण कर यात्रा में हिस्सा लिया।