कपासन में वीर तेजा जी के पावन पर्व तेजा दशमी के एक दिन पूर्व जाट समाज की ओर से भव्य वाहन रेली निकाली गई।सोमवार दोपहर 12 बजे कपासन में जाट समाज द्वारा वाहन रैली का आयोजन किया गया। रेली कपासन से शुरू होकर चित्तौड़गढ़ में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में सम्पन्न हुई ।ब्लॉक क्षेत्र कपासन ओर भूपालसागर के जाट समाज की ओर से भव्य वाहन रैली निकाली गई।