अभियुक्त पवन राजपूत पुत्र लखचन्द्र रापजूत उम्र करीब 23 वर्ष निवासी ग्राम किल्हौआ थाना पनवाडी जनपद महोबा को थानाक्षेत्र के कबूतरा डेरा ग्राम छतेसर को जाने बाले कच्चे मार्ग पर स्थित महान ग्रेनाइट क्रेशर के पास बहद ग्राम छतेसर के पास से गिरफ्तार किया है इस दौरान अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ।