उपजिलाधिकारी प्रदीप कुमार सिंह ने रविवार की दोपहर 1 बजे सांसद प्रतिनिधि के साथ वन रहे सिगरवारा पचवई वैकल्पिक मार्ग जो सिगरवारा होते निर्माण किया जा रहा है उसका निरीक्षण करने पहुंचे।और जल्द ही कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए।उपजिलाधिकारी के साथ पी डब्लू डी अधिकारी एवं सांसद प्रतिनिधि जयशंकर देवलिया भी मौजूद रहे।