अमृतपुर तहसील क्षेत्र में गंगा की बाढ़ है।फर्रुखाबाद बदायूं स्टेट हाइवे पर तीन जगह बाढ़ का पानी चल रहा है।जमापुर डिप पर एक से डेढ़ फिट पानी है। डिप से गिरे ग्रामीण को बचाने के लिए एक युवक आया तो वह भी तेज धार की चपेट में आने से बह गया।बमुश्किल ग्रामीणों ने दोनों को बाहर निकाला।गुरुवार सुबह 11 Am पर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।