गुना जगनपुर में चल रहे निर्माण विकास कार्यों का 28 अगस्त को कलेक्टर केके कन्याल ने निरीक्षण किया। कलेक्टर ने पीएम आवास योजना में बने LIG MIG EWS का निरीक्षण कर वित्तीय भौतिक प्रगति की जानकारी ली, जो 80% पाई गई। जगनपुर में बन रहे एसडीएम, तहसील कार्यालय का निरीक्षण कर 8 दिन में शेष कार्य को पूरा करने और एसडीएम को नियमित मॉनिटरिंग कर रिपोर्ट देने आदेश दिए गए।