मंडी जिला के धर्मपुर में आपदा से प्रभावित 20 परिवारों को सीनियर सिटीजन कौंसिल हमीरपुर के द्वारा 10 लाख की राहत सामग्री प्रदान की है। रविवार दोपहर 2:00 बजे जानकारी देते हुए काउंसिल के सदस्य संजीव ठाकुर ने बताया कि सीनियर सिटीजन कौंसिल हमीरपुर द्वारा गांव सेठि पंचायत लोगनी तहसील धरमपुर जिला मंडी में आपदा प्रभावित 20 परिवारों के लिए राहत सामग्री प्रदान की है।