अररिया जिले के जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र के खिखिरमानी गांव का प्राथमिक विद्यालय बीते 2021 के बाढ़ में बकरा नदी में समा गया था। मगर इस स्कूल का चार साल बाद भी पुन निर्माण नहीं हो सका है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक, विभागीय आदेश के बाद इस स्कूल को प्राथमिक विद्यालय रहगिड़ा में टैग कर दिया गया है। स्थानीय ग्रामीणों ने मंगलवार शाम 4 बजे बताया, की बच्चो को एक किलोमीटर दूर रहगिड़ा स्कूल जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लोगो ने जल्द से जल्द इस विद्यालय के पुनः निर्माण का मांग किया है।