राज्य मंत्री नारायण सिंह पंवार खरेटिया गांव में शनिवार को 86 लाख 49 की लागत से झरखेड़ा पाडली मार्ग से खरेटिया हनुमान मंदिर तक बनने वाली सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री बद्रीलाल यादव, सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।