जिला जेल में रात्रि को बंदियों के साथ हुई मारपीट के मामले में मामला मीडिया में आने और परिजनों द्वारा जिला जेल में धरना देने के बाद 20 घंटे बाद जेल प्रशासन जागा और घायल बंदियों को जिला चिकित्सालय लेकर आया गया। इससे पूर्व जेल प्रशासन रात्रि से लेकर आज शाम तक पूरे मामले को दबाने के प्रयास में जुटा रहा और घायल बंदी जिला में ही ईलाज के अभाव में बैठे रहे।