सदर ब्लाक के मुस्तफापुर में मनबढ़ द्वारा गांव के रास्ते पर अतिक्रमण किया गया है। इस समस्या को लेकर मंगलवार दोपहर ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि सन् 1983 से यहां 11 फीट का रास्ता तत्कालीन ग्राम प्रधान तथा संभ्रांत व्यक्तियों के मौजूदगी में पंचनामा कर छोड़ा गया था। अतिक्रमण हटाने को लेकर जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है।