बीती रात हरिद्वार के कनखल में मूर्ति विसर्जन के दौरान एक युवक गंगा के गहरे पानी में डूब कर लापता हो गया था। बुधवार को जल पुलिस और एसडीआरएफ द्वारा युवक की तलाश में सर्च अभियान चलाया गया लेकिन आज भी उसका कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है। अचानक से 38 वर्षीय युवक का गंगा में लापता हो जाने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। गंगा में शाम तक सर्च अभियान जारी रहा।