चकाई बाजार के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के दामाद दीपक कुमार पाठक ने बताया कि मांझी ताड़ गांव निवासी संजय उपाध्याय शनिवार देर शाम को अपने घर से निकल कर देवघर स्थित चरकी पहाड़ी जा रहे थे उसी क्रम में यह दुर्घटना हो गई। शव का सदर अस्पताल में रविवार सुबह 10:00 बजे पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया ।