गढ़वा थाना क्षेत्र के तिलदाग गांव में शुक्रवार को पुलिस ने एक कुआं से युवक का शव बरामद किया है। ग्रामीणों ने बताया कि युवक की पहचान पलामू जिला के पाण्डु थाना क्षेत्र के कजरु कला गांव निवासी तबरेज आलम के रूप में हुई है।युवक तिलदाग अपने फुआ के घर आया था, और गुरुवार की सुबह घर से गायब था। शुक्रवार को सुबह ग्रामीणों ने गांव के कुआं में युवक का शव देखा। जिसकी सूचन