रामगढ़/थाना क्षेत्र के कांजो पंचायत के पतसर आदिवासी टोला में शनिवार 11:00 a.m को घरेलू विवाद को लेकर महिला फूलमनी मुर्मू के पति, पुत्र समेत पांच लोगों ने जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से धायल कर दिया। सुचना पर एम्बुलेंस से घायल महिला को सीएचसी रामगढ़ में भर्ती कराया जहां स्थिति गंभीर देखकर चिकित्सक फुलों झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका रेफर कर दिया गया है।