डुमरिया थानाक्षेत्र के ऊपर डुमरिया में भवन निर्माण कार्य में एक मजदूर छत के ऊपर से गुजर रहे ग्यारह हजार बिजली के तार से चपेट में आने से धादिका गांव के 55वषी॔य राज मिस्त्री पाकु सरदार गम्भीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद इनके साथ में कार्य कर रहे अन्य मजदूरों ने उसे ईलाज हेतु सीएचसी डुमरिया पहुंचाया।