मनेर में सोन, सरयूग और गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के बाद महावीर टोला और छिहत्तर गांव का सड़क मार्ग पूरी तरह से बाढ़ के पानी से डूब चुका है। जिसके कारण दियारा के लोगों को मुश्किलों का सामना एक बार फिर करना पड़ रहा है। बाढ़ का असर दियारा को यह तीसरी बार देखना पड़ रही है। मामला बुधवार की शाम 5:05 के करीब की है। वहीं दियारा के अन्य गांवों में बाढ़ असर है।