रेलवे स्टेशन मारवाड़ जंक्शन मीटर गेज रेलवे लाइन पर ट्रेन स्टॉप पर चुराते दो शातिर चोरों को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया,मारवाड़ जंक्शन आरपीएफ राम भरोसे मीणा ने बताया कि मारवाड़ जंक्शन निवासी विशाल उर्फ बंटी एवं सागर नायक को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चुराया हुआ 500 किलोग्राम ट्रेन स्टॉपर बरामद किया गया , गिरफ्तार चोरों से आरपीएफ टीम पूछताछ में जुटी है।