जोगिंदरनगर विधायक प्रकाश राणा ने शुक्रवार दोपहर 3 बजे विधानसभा के मानसून सत्र में कहा कि प्रदेश का बजट करोड़ों का होने के बावजूद धरातल पर उसका कोई नतीजा नहीं दिख रहा है, जो कि 'ज़ीरो' है। उन्होंने प्रदेश में मूलभूत सुविधाओं की कमी पर चिंता जताते हुए कहा कि न तो लोगों को शुद्ध पेयजल मिल पा रहा है न ही सड़कें अच्छी हालत मैं है उनकी बहुत बुरी हालत है।