हनुमानगढ़ जंक्शन में पुलिस की ओर से ताला तोड़ चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने के मामले में दोनों आरोपियों ने पुलिस समक्ष खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने जंक्शन में अनेकों जगहों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। जिनमें से मुख्य बैंक व घरों को निशाना बनाकर वे चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। दोनों के पास से चोरीशुदा सामान भी बरामद किया गया है।