बबेरू कोतवाली क्षेत्र पतवन गांव निवासी राममिलन यादव का 7 वर्षीय पुत्र गौरव यादव यह सोमवार की दोपहर करीब 1 बजे अपने मां के साथ बबेरू जा रहा था। तभी पतवन गांव पर सड़क के किनारे खड़े गौरव यादव को बोलेरो ने टक्कर मार दिया,जिससे बच्चा गौरव गंभीर रूप से घायल हो गया,जिसको सीएचसी बबेरू में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टर द्वारा उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर कर दिया।