पुलिस अधीक्षक हांसी अमित यशवर्धन . के दिशा-निर्देशानुसार जिला भर में अपराधों पर लगाम लगाते हुए थाना साइबर क्राइम हांसी पुलिस ने 1 करोड़ 33 लाख रुपए की धोखाधड़ी मामले में कमीशन लेकर धोखाधड़ी में शामिल 24 वें आरोपी नित्या गोपाल दास पुत्र नन्द गोपाल दास निवासी रविन्द्रा नगर निमता जिला, नॉर्थ 24 पर्गाना पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार किया गया है।