विद्या भारती से संबद्ध विद्या विकास समिति झारखंड द्वारा पश्चिम सिंहभूम के नोवामुंडी में आयोजित 36 वे प्रांतीय एथलेटिक्स में स्वरूप सरस्वती विद्या मंदिर टुंडी ओवरऑल चैंपियन बना। विद्या मंदिर के 12 भैया - बहनों ने अंडर 14 एवं अंडर 17 एथलेटिक्स में भाग लेकर 13 स्वर्ण, 6 रजत व 7 कांस्य कुल 26 पदक हासिल किए। यहां के खिलाड़ी अब बिहार के पूर्णिया में 7 से 9.....