पाकुड़िया बजार सहित अन्य गांव के दुर्गा मंदिर प्रांगण में दशमी के अगले दिन मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन आसचे बोछोर आबार होबे जय घोष के बीच संपन्न हुआ। इसके अलावे शुक्रवार 6 बजे मोंगला बांध दुर्गा मंदिर में एकादशी के दिन सिंदूर खेला के साथ मां दुर्गा को भावभीनी विदाई दी गई। मौके पर सिंदूर खेला कर जयकारा लगाते हुए मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन किऐ ।