कायाकल्प योजना के तहत इन दिनों खरगोन कसरावद रोड का चौड़ीकरण किया जा रहा है। इसकी जद में आ रहे एक पीपल के पेड़ को अन्य जगह ट्रांसप्लांट किया गया। वृक्ष ट्रांसप्लांट का काम करवा रहे समाजसेवी परविंदरसिंह राजू चावला ने बताया कि इससे पूर्व भी इसी मार्ग से पांच पेड़ों को ट्रांसप्लांट कर मेला मैदान पर सुरक्षित जगह लगाया गया है। यह पेड़ अब पूरी तरह सुरक्षित है।