परबत्ता थाना थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव में एक लाचार मां ने पैसा देने से किया इनकार तो बेटा ने खुद को ब्लेंड से आत्म हत्या करने का प्रयास किया। जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया। घायल युवक मुरादपुर गांव निवासी चंद्रकिशोर मिश्रा का 24 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार बताया जा राजा है। परिजनों नें खून से लठफथ सूरज को इलाज के लिये परबत्ता सीएचसी में भर्ती कराया।