रूरी कलां के निवासी लालदीवान की पत्नी गोमती की बीमार थी जिसको लेकर वे महोबकंठ के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए लाए उन्होंने बताया कि डॉ ने पता नहीं कौन सा इंजेक्शन लगा दिया जिससे उनकी पत्नी की मौत हो गई। उसके बाद उन्होंने बताया डॉ ने अपनी पर्सनल गाड़ी से महिला को झांसी ले गए जहां देखते ही मृत घोषित कर दिया।परिजनों ने थाने में डॉ के खिलाफ शिकायत की है।