बौंली ब्लॉक में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के गिव-अप अभियान ने तेजी पकड़ी हैं। बौंली ब्लॉक में पिछले दो सप्ताह में 300 से अधिक परिवारों ने स्वेच्छा से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ छोड़ा है। उल्लेखनीय है कि 7 अगस्त को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने सवाई माधोपुर में गिव-अप अभियान को लेकर समीक्षा बैठक की थी।